Recent Posts

आलोक कुमार : हिन्‍दी के प्रथम ब्‍लॉगर (Alok Kumar : The First Hindi Blogger)

आलोक कुमार भारत के एक साफटवेयर इंजीनियर हैं। वे प्रथम हिन्‍दी ब्‍लॉगर्स के रूप में जाने जाते हैं। ब्‍लॉग को उसका हिन्‍दी नाम चिटठा देने का श्रेय उन्‍ही को जाता है। हिन्‍दी का सबसे पहला ब्‍लॉग नौ दो ग्‍यारह है। जो आलोक कुमार जी ने 21 अप्रैल 2003 को शुरू किया था। इसके अतिरिक्‍त आलोक कुमार जी ने एक ब्‍लॉग एग्रीगेटर चिटठाजगत डाॅट इन की भी शुरूआत की थी। किसी कारण वश अब वो बन्‍द हो चुका है। आलोक जी अपने ब्‍लॉग देवनागरी डॉट इन पर तकनीकि ज्ञान देते हैं। आलोक जी के बारे में काफी प्रयास करनें के बाद हम सिर्फ इतनी ही जानकारी जुटा पाये है। शीघ्र ही हम अालोक कुमार जी के बारे विस्‍तार से बताऐंगे और कोशिश करेंगे कि आलोक जी का साक्षात्‍कार हम इस ब्‍लॉग पर प्रकाशित कर पाऐं अौर यह भी कोशिश  करेंगे कि अपने इस ब्‍लॉग पर आलोक जी द्वारा लिखा गया  कोई लेख प्रकाशित करें।



Keyword: Alok Kumar Blogger, First Hindi Blogger, First Hindi Blog, ब्‍लॉगर आलोक कुमार, पहला हिन्‍दी ब्‍लॉग, पहला हिन्‍दी ब्‍लाॅगर